MENU

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह



 27/Jan/25

वाराणसी। सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने ध्वजारोहण किया और छात्रछात्राओं द्वारा अपने गायन व नृत्य के माध्यम से देशभक्ति से जुड़ी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र नन्हें मुन्ने बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही। चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि इसमें सभी को आगे बढ़ने का बराबर अवसर मिलता है। लोकतंत्र में सामान्य से विशेष का सफर आसान हो जाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने देश का सम्मान करना चाहिए एवं साथ ही उनसे देश को प्रगति के नये पथ पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होने ये भी कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है और उन्हे देश के प्रति आस्था व समर्पण का भाव रखना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्र अगस्त्य बिसेन ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग द्वारा शानदार गीत एकता की ओर, भारत की गाथा, भारत का स्वाभिमान की प्रस्तुति की गई। जिसका संयोजन गोपा गौतम, जोसेफ पगारे, पूजा पांड्या, ताहिर अली, रत्नम कुमार, दीपक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व बड़ी संख्या में अभिभावक गण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1157


सबरंग