MENU

एपेक्स हॉस्पिटल ने स्वर्णिम भारत – विरासत व विकास थीम पर मनाया गणतंत्र दिवस



 26/Jan/25

एपेक्स हॉस्पिटल एवं एपेक्स द्वारा संचालित आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों द्वारा वाराणसी एवं चुनार प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह इस वर्ष की थीम स्वर्णिम भारत – विरासत व विकास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन प्रो डॉ. एसके सिंह, वरिष्ठ सर्जन प्रो.आनंद कुमार, निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, डॉ अंकिता पटेल, प्रधानाचार्यों, फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि महंत संकट मोचन प्रो.विश्वम्भर नाथ मिश्र द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। 
देश-भक्ति से भरे नृत्य, गायन, संभाषणों, पिरामिड सहित छात्र-छात्राओं ने नृत्य-नाटिका के माध्यम से माँ गंगा, जमुना एवं एवं सरस्वती समागम के साथ महाकुम्भ, धारा 370 हटाने, प्रधानमंत्री द्वारा लाल चौक पर राष्ट्र ध्वज फहराने, मास्टर ओनिश के पियानो और सोलो डांस आदि प्रस्तुततियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एवं गणमान्यों ने अपने संभाषाणों में भारत की अतुलनीय विरासत पर प्रकाश डालते हुए विकास के लिए एक-जुट हो कर सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7995


सबरंग