संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा प्रत्येक शनिवार को चल रहे प्रसाद वितरण सेवा के क्रम में 140वें शनिवार को भी खिचड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया, जहां महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह की भारी भीड़ रही। जिन्होंने खिचड़ी का प्रसाद चखा।
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह की भीड़ को देखते हुए संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा प्रसाद वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। ताकि प्रसाद के लिए किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े और हर किसी को प्रसाद सुलभता से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि काशी पर्वों का शहर है जहां हर दिन कोई न कोई पर्व एवं विशेष तिथि होती है और लोग स्नान ध्यान के लिए काशी आते हैं। जिसे ध्यान में रखकर संस्था द्वारा समय-समय पर तिथि पर्वों के अनुकूल खिचड़ी प्रसाद के साथ फलाहार, मिष्ठान, फल, जल सेवा आदि के वितरण की व्यवस्था की जाती है।
प्रसाद वितरण में आशू (महावीर विहार), अमित अग्रवाल (बुल्लू भैया), सुबोध जैन, अनुपम श्रीवास्तव (एचडीएफसी बैंक), श्रीमती मृदुला अग्रवाल, नारायण प्रसाद का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लास सेंटर), सन्तोष कुमार अग्रवाल (कर्ण घंटा), पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।