पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की लंका पुलिस ने गुड़गांव से आई महिला का लंका क्षेत्र में लाखों का कीमती एप्पल फोन खोने के बाद उसे बरामद करके पुलिस का मान बढ़ाया।
बता दें कि जहाँ एक ओर किसी का भी फोन चोरी होने की घटना के बाद उसे पीड़ित की शिकायत को दर्ज करने में अधिकांश स्थानों की पुलिस हीला हवाली करती है, और अगर शिकायत लिखना भी है तो उसे फोन के गुम होने की शिकायत लिखानी पड़ती है। ऐसे में फोन चोरी करने वाला अपराधी बेखौफ़ होकर और चोरियों को अंजाम देता है, लेकिन पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक लंका ने ना केवल पीड़िता की शिकायत दर्ज किया बल्कि उनका कीमती मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें सूचित भी किया।
खबर है कि श्रीमती प्रीथा तिवारी जो गुड़गांव की रहने वाली हैं काशी में दर्शन- पूजन व अपने एक रिश्तेदार के यहां मिलने के लिए आई थी और अपने परिवार के साथ लंका चौराहे से जा रही थी कि उनका लगभग 1 लाख कीमत का एप्पल मोबाइल फोन गायब हो गया, जिसकी सूचना उन्होंने प्रभारी निरीक्षक लंका को दिया। इसके पश्चात प्रभारी निरीक्षक ने फोन खोने की घटना को गंभीरता से लिया और उन्होंने लंका थाने के दो आरक्षी को सीसीटीवी कैमरा देखने हेतु निर्देशित करते हुए मोबाइल को ढूंढने का आदेश दिया।
साहब के आदेश और पुलिस कर्मियों की तत्परता से किये गये प्रयास के बाद उक्त मोबाइल एक व्यक्ति के पास से बरामद करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।
मोबाइल मिलते ही SHO लंका शिवाकांत मिश्रा ने गुड़गांव निवासी प्रिथा तिवारी को सूचित कर उन्हें उनका मोबाइल दिया गया, मोबाइल प्राप्त होने पर उन्होंने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद भी दिया।
कुल मिलाकर आज के समय में किसी के लिए भी उसका मोबाइल उसके लिए जीवन का सबसे अभिन्न अंग हो गया है, ऐसे में मोबाइल खोने का दर्द जिसका मोबाइल होता है उसे भली प्रकार समझ में आता है, लेकिन पुलिस को मोबाइल खोना अथवा चोरी होना एक सामान्य घटना नजर आती है।