वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान रथयात्रा लक्शा रोड पर स्थित गुरुद्वारा के सामने निजी स्वामित्व वाली भूमि पर मौजूदा निर्माण को हटाकर सड़क विस्तार हेतु उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे l तत् क्रम में भवन स्वामी एवं प्राधिकरण के समन्वय से उक्त अत्यधिक सकरे मार्ग पर सड़क विस्तार से प्रभावित भाग के निर्माण को गिराने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इस कदम से न केवल क्षेत्रीय यातायात में सुधार होगा, बल्कि सड़क की चौड़ाई बढ़ने से आने-जाने में भी सहूलियत होगी। यह पहल वाराणसी शहर के यातायात और आधारभूत ढांचे के सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।