MENU

वीडिए जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने तराना क्षेत्र में अवैध निर्माण किया सील 



 19/Jan/25

वीडिए उपाध्यक्ष के निर्देश पर 18 जनवरी 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा तरना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही निमार्णाधीन भवनों पर नोटिस की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

सील बंद कराये गये निर्मार्णो का विवरण निम्नवत हैः-

1. जोन-1 वार्ड-शिवपुर के अन्तर्गत राजू यादव,पंकज यादव पुत्र श्री मोती लाल यादव द्वारा आराजी न0 84 मौजा सुद्धिपुर परगना शिवपुर में लगभग 20*20 वर्गफीट में आर0 सी0सी0  कॉलम का निर्माण बिना स्वीकृति मानचित्र के निर्माण कार्य किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया।

2. जोन-1 वार्ड-शिवपुर के अन्तर्गत बल्लार यादव द्वारा मौजा-गणेशपुर तरना परगना-शिवपुर जिला-वाराणसी में बिना स्वीकृति मानचित्र के निर्माण कार्य  किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया।

3. जोन-1 वार्ड-शिवपुर के अन्तर्गत मोहम्मद आलम द्वारा मौजा भेलखों परगना-शिवपुर जिला-वाराणसी में बिना स्वीकृति मानचित्र के निर्माण कार्य  किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया।

निर्माणधीन भवनों पर नोटिस का विवरण निम्नवत हैः-

1. जोन-1 वार्ड-शिवपुर के अन्तर्गत अभिषेक द्वारा जयपुरिया स्कूल के पीछे चल रहे अवैध निर्माण पर नोटिस की कार्यवाही की गयी। 

2. जोन-1 वार्ड-शिवपुर के अन्तर्गत आशीष सिंह द्वारा जयपुरिया स्कूल के पीछे चल रहे अवैध निर्माण पर नोटिस की कार्यवाही की गयी। 

3. जोन-1 वार्ड-शिवपुर के अन्तर्गत वीरेंद्र प्रताप पुत्र तारा शंकर द्वारा मौजा- सबहिपुर परगना- शिवपुर में हो रहे अवैध निर्माण पर नोटिस की कार्यवाही की गयी।

वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8420


सबरंग