वीडिए उपाध्यक्ष के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-3 की प्रवर्तन टीम द्वारा कुल 04 अवैध निर्माणों के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वार्ड-दशाश्वमेध, खजुरी के अन्तर्गत बिना मानचित्र स्वीकृत कराए श्वेताभ पाण्डेय और धननंजय सिंह बिना 5000 वर्ग मी० में गोडाउन का अवैध निर्माण, विनोद सिंह के द्वारा 3000 वर्ग फिट में होटल का अवैध निर्माण, समर पटेल द्वारा 2500 वर्ग फिट में अवैध निर्माण तथा डॉ. दिनेश पटेल द्वारा हॉस्पिटल का अवैध निर्माण कराया जा रहा था l उक्त सभी 04 स्थलों को जोनल अधिकारी सौरव देव प्रजापति द्वारा मौके पर सील किया गया l
मौके पर जोनल अधिकारी सौरव देव प्रजापति एवं अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश उपस्थित रहे।
वीडिए उपाध्यक्ष ने आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।