वाराणसी मंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में 04 जुलाई 2024 को हुई प्राधिकरण की अवस्थापना निधि की बैठक में वाराणसी शहर में स्थित विभिन्न स्थानों पर कुल 75 पार्कों के सौंदर्यीकरण के कार्य को मंजूरी दी गई थी, जिसकी कुल लागत लगभग 25 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी। उक्त के समबन्ध में 18 जनवरी 2025 को उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक की गयी l उक्त बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव परमानंद यादव तथा अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा उपस्थित रहे l बैठक में पार्कों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पाथवे और वृक्षारोपण सहित अन्य सुधारात्मक कार्यों पर वार्ता की गयी l
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले चरण में 25 पार्कों को शामिल किया गया है, जिसके लिए 06 करोड़ 65 लाख रुपये की निविदा जारी की गई है। वर्तमान में, वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में 07 पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्यों की शुरुआत की जा चुकी है। ये पार्क निम्नलिखित हैं:-