MENU

दोनों हाथ में पिस्तौल लेकर फोटो खिंचवाकर वायरल करने वाले युवक को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार



 18/Jan/25

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के थाना लंका क्षेत्र में एक युवक ने केक काटते हुए दोनों हाथ में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवाया और उस फोटो सोशल मिडिया पर वायरल करके कानून को खुलेआम चुनौती दिया।

 सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते इसी भनक लंका पुलिस को भी हो गई। युवक के हाथों में एक साथ दो पिस्टल की फोटो ट्वीट होने के उपरांत पुलिस को मिली जानकारी में ज्ञात हुआ कि पिस्टल लेने वाले लड़के का नाम राजमोहन पुत्र रामबली उम्र 21 वर्ष निवासी रमना थाना लंका है। जिसके भाई का जन्मदिन था उसके रिश्तेदार जो थाना चितईपुर के रहने वाले हैं, दो सगे भाई उस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे, जिनकी लाइसेंसी पिस्टल को लेकर उसके द्वारा फोटो खिंचवाया गया था। इसके पश्चात उक्त लड़के को चिन्हित कर पुलिस ने पकड़ लिया। अब पुलिस उनके रिश्तेदार जो लाइसेंसी हैं उनको थाना लंका पर बुलवाया जा रहा है, लाइसेंस का परीक्षण के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी। राजमोहन के विरुद्ध धारा 170, 126,135  BNSS की कारवाही की जा रही हैं ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7832


सबरंग