वाराणसी 17 जनवरी 2025 को महापौर के द्वारा दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो -( चेतगंज वार्ड, पिशाचमोचन वार्ड, पितृकुंड वार्ड , कोनिया वार्ड, घसियारी टोला वार्ड, ओमकालेश्वर वार्ड, धूपचंडी वार्ड, बागेश्वरी देवी वार्ड, कमलगढहा वार्ड, बंधुकच्ची बाग वार्ड, कमालपुरा वार्ड, आदि विशेश्वर वार्ड, ईश्वरगंगी वार्ड, कृतिवासेश्वर वार्ड, गोला दीनानाथ वार्ड, बलुआबीर वार्ड, प्रहलाद घाट वार्ड, हनुमान फाटक वार्ड, कालभैरव वार्ड एवं दुर्गाकुंड वार्ड के कार्य का मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
जिसमे नगर निगम सामान्य विभाग द्वारा 10.11 करोड़ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया एवं जलकल विभाग द्वारा 2 मिनी नलकूप व अन्य कार्य जिसकी लागत 4.71 करोड़, का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास के दौरान विधायक दक्षिणी डॉ.नीलकंठ तिवारी जी एवं समस्त वार्ड के पार्षदगण तथा मंडल अध्यक्ष भाजपा, स्थानीय नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता के साथ विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।