MENU

हर संभव सेवा कार्य करने के लिए सदैव तैयार रहता है अग्रसेंन सेवा संस्थान



 17/Jan/25

चाहे गर्मी में अनवरत पानी का प्याऊ लगवाना हुआ हो या ठंड के मौसम में आम जनमानस के लाभ हेतु अलाव की व्यवस्था करना हो,अग्रसेन सेवा संस्थान सदैव निस्वार्थ भाव से तैयार रहता है। 1981 से स्थापित अग्रसेन सेवा संस्थान पूरे काशी में अपने सेवा कार्यों से आम जनमानस का मन मोह लेती है, इधर लगातार अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिसकी अगली श्रृंखला में अलाव की व्यवस्था चौक स्थित रितिका ज्वेलर्स की दुकान के आगे दिनांक 17 जनवरी 2025 से अनवरत हरि इच्छा तक किया गया है। यह व्यवस्था कुंभ मेले प्रयागराज से काशी पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए एवं काशी के जनता के लिए की गई है।

अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने अपनी संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हम अग्र जन सदैव अग्रणी थे और रहेगे तथा समाज सेवा में अपनी नई पहचान बनाएंगे।

संस्था के प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल (गिरिराज) ने संस्था के विगत माह के कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए बताया कि दिसंबर माह में अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के बच्चों को गरम जैकेट वितरण किया तत्पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज काशी अंध विद्यालय दुर्गाकुंड के 100 से अधिक नेत्रहीन बच्चों में गर्म कपड़ा वितरण किया गया, पांचवी प्रमुख कार्यक्रम में हिंदू सेवा सदन अस्पताल में वहां के प्राइवेट 63 कर्मचारियों में जैकेट मौज टोपी एवं गर्म कपड़े का वितरण तथा कार्यक्रम को विस्तार करते हुए उसकी अगली कड़ी में आज अलाव की व्यवस्था की गई तथा इस क्रम को आगे निरंतर जारी रखते हुए विभिन्न प्रकार की सेवा कार्य अग्रसेन सेवा संस्थान करती आ रही है तथा भविष्य में भी करती रहेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3638


सबरंग