पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्दशन में चलाये जा रहे 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme में स्नातक के छात्र/छात्राओ को ब्रीफ करते हुए राजकुमार पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक ए0एन0टी0एफ0 वाराणसी द्वारा एंटी नारकोटिक्स सेल व एनडीपीएस अधिनियम के प्रविधानों के बारे मे जानकारी दिया गया । सरकार द्वारा निर्दिष्ट नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक पद्वार्थो, नियत्रिंत रसायनों की अवैध तस्करी से निपटने के प्रविधानों के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया गया तथा उक्त अधिनियम के अन्तर्गत अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने, दंड और मादक पद्वार्थो की तस्करी से अर्जित अवैध सम्पति को जब्त करने के प्रविधानों के बारे में भी अवगत कराया गया तथा नारकोटिक्स ड्रग्स का समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे मे भी बताया गया ।
इसके अलावा, उ0नि0 अनीता चौहान, उ0नि0 बृजेश पाण्डेय व उ0नि0 घनश्याम तिवारी थाना AHT द्वारा छात्र/छात्राओ को मानव तस्करी के संबध में जानकारी दिया गया तथा थाना AHT के क्रियान्वयन के संबध मे भी जागरुक किया गया । इसके उपरान्त SPEL प्रोग्राम हेतु थाने से नामित उ0नि0/नोडल अधिकारीयों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को रिजर्व पुलिस लाईन, यातायात लाईन , साइबर सेल, साइबर थाना, थाना AHT व ANTF शाखा का भ्रमण कराते हुए उपरोक्त की उपयोगिता एवं उसके क्रियान्वयन के संबध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया गया। इस दौरान लगभग 40 छात्र-छात्राए उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया ।