वाराणसी। एपेक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के ट्रॉमा आईसीयू का 24वां स्थापना दिवस वरिष्ठ सर्जन प्रो. डॉ. आनंद कुमार की गरिमामायी उपस्थिति में निदेशिका डॉ अंकिता पटेल, डीएमएस डॉ. अनुपमा सिंह, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. मनमोहन श्याम, डॉ. मुकेश गुप्ता, हड्डी कैंसर सर्जन डॉ. सर्वना कुमार द्वारा क्रिटिकल केयर मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सुपरिन्टेंडेंट पुष्पा देवी, डिप्टी मैट्रन पूजा एवं क्रिटिकल केयर सपोर्ट स्टाफ सहित केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ स्पाइन एवं ऑर्थो सर्जन एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह ने बताया कि ट्रामा के कारण हुई अपंगता एवं जीवन रक्षा के उद्देश्य से 24 वर्ष पूर्व मात्र 6 बेड से शुरू किया गया आईसीयू वर्तमान में समस्त आधुनिकतम बेड साइड सुविधाओं कार्डियोग्राम, पॉइंट ऑफ सर्विस अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, डायलिसिस, सीआरआरटी, एंडोस्कोपी, हॉल्टर मोनिट्रिंग एवं आधुनिकतम उपकरणों मल्टी चेनल मॉनीटर, सीपेप, बाईपेप, वेंटीलेटर, एनआरबीएम, एचएफएनसी, से सुसज्जित ट्रॉमा, सर्जिकल, मेडिकल, कार्डियक, नवजात शिशु, पीडियाट्रिक, ट्रांसप्लांट, क्रिटिकल केयर विशिष्टताओं वाला 100 बेड का लेवल 4 आईसीयू बन चुका है।
किसी भी प्रकार की कार्डियक, न्यूरो, फेफड़े, गैस्ट्रिक, यूरो संबंधित इमरजेंसी कन्डीशन एवं एक्सीडेन्ट में हुए काम्प्लेक्स फ्रैक्चर, स्पाइन, हेड, एब्डोमनल, आई इंजरी, पॉली ट्रॉमा, डेन्चर रिकंस्ट्रक्शन आदि सर्जरी सहित ट्रामा प्रबन्धन हेतु आवश्यक विशेषज्ञ सर्जन एवं चिकित्सकों, आधुनिकतम ऑपरेशन थिएटर, 24 घंटे ब्लड बैंक एवं डायग्नोस्टिक सुविधा सहित उपचार करने में पूरी तरह सक्षम है।