वाराणसी 15 जनवरी 2025 को डॉ. एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी एवं एस राजलिंगम, जिलाधिकारी जनपद वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से मकर संक्रांन्ति के अवसर पर महाकुम्भ-2025 प्रयागराज से स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों का कमिश्नरनेट वाराणसी में पलट प्रवाह/आगमन कर भारी संख्या में पर्यटकों/श्रद्धालुओं/आगन्तुको की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट तथा अन्य घाटों पर श्रद्धालुओ/पर्यटको की भारी-भींड को देखते हुए समस्त घाटों का एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर के सम्पूर्ण चेकपोस्टो पर पैदल गश्त करते हुए भ्रमण/निरीक्षण किया गया। भ्रमण/निरीक्षण के दौरान ड्यिूटी पर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण/भ्रमण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त, काशी सरवणन टी. एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा एवं सुरक्षा में लगे कर्मी उपस्थित रहे।