MENU

चौक पुलिस ने नेपाली पतंग स्टोर से 64.500 Kg जानलेवा प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा के साथ 2 अभियुक्त किया गिरफ्तार



 14/Jan/25

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी विमल कुमार मिश्र की टीम के द्वारा 13 जनवरी 2025 को कर्णघण्टा के पास नेपाली पतंग स्टोर से जानलेवा अवैध चाइनीज मांझा रखकर फुटकर बेचकर जीवन भय कारित करने वाले 2 अभियुक्तगण सुजीत श्रीवास्तव निवासी सी.के. 60/64 कर्णघंटा थाना चौक, वाराणसी उम्र करीब-50 वर्ष व अनिल श्रीवास्तव उम्र 38 वर्ष (दोनों भाइयों) को 64.500 कि.ग्रा. प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बरामद किया जिसकी कुल कीमत लगभग 64 हजार रुपये है के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया।

अभियोग का विवरणः-
1. मु.अ.सं. 07/2025 धारा 293,125,223 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में विमल कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी सहित उ.नि. आदित्य कुमार राय, उ.नि. भृगुपति त्रिपाठी, उ.नि. वैभव कुमार शुक्ला, उ.नि. शुभम शर्मा, प्रशि.उ.नि. मुन्नी कुमारी थाना, का. कुँवर बहादुर सिंह, का. पवन कुमार, का. दिपांशू सिंह आदि शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4820


सबरंग