MENU

वीडिए जोन-2 की प्रवर्तन टीम ने पैगंबरपुर में अवैध निर्माण किया सील 



 13/Jan/25

वीडिए उपाध्यक्ष के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

13 जनवरी 2025 को वार्ड-सारनाथ के अन्तर्गत चन्द्रबली मौर्या, मौजा -पैगम्बरपुर, वार्ड-सारनाथ , जिला-वाराणसी में लगभग 370 वर्ग मीटर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग G+B+3 पर निर्माण कर पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी। निर्माणकर्ता द्वारा वर्तमान में लगभग G+B+3 में निर्माण कर बेसमेंट पर पीलर खड़े करने पर उक्त अनाधिकृत निर्माण को सील कर थाना -सारनाथ  की सतत निगरानी हेतु सौप दिया गया ल

इस अवसर पर जोनल अधिकारी श्री प्रकाश,अभियंता विनोद कुमार,  मौजूद रहे।

वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2012


सबरंग