MENU

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जगत सिंह प्रकरण भारतीय पुरातत्व विभाग ने संशोधित किया सारनाथ शिलापट्ट



 11/Jan/25

ब्रिटिश हुकूमत द्वारा उल्लिखित बाबू जगत सिंह से संदर्भित गलत तथ्यों को किया गया संशोधित

शोध समिति की मेहनत लाई रंग, संशोधित किया गया शिलापट्ट

वाराणसी गाइड एसोसिएशन ने किया शिलापट्ट संशोधन का स्वागत

यह स्वतंत्रता संग्राम में शहीद, शहीदों का सम्मान है : प्रदीप नारायण सिंह

वाराणसी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जगत सिंह शोध समिति के अथक परिश्रम और देश के विभिन्न प्रदेशों से शैक्षणिक जगत के सम्मानित विभूतियां द्वारा लिखे गए पत्र के परिणाम स्वरुप, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, नई दिल्ली ने सारनाथ स्थित धर्मराजिका स्तूप शिलापट्ट से ब्रिटिश हुकूमत द्वारा उल्लिखित बाबू जगत सिंह से संदर्भिल गलत तत्यों को संशोधित कर नया शिलापट्ट लगाया है। यह शिलापट्ट बाबू जगत सिंह का ही नहीं वरन स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सभी शहीदों का सम्मान है। काशी की जनता का सम्मान है। साथ ही शोध समिति के संघर्ष का सम्मान है। उपरोक्त बातें समिति के संरक्षक बाबू प्रदीप नारायण सिंह ने जगतगंज कोठी में पत्रकार वार्ता के अंतर्गत कहीं। शोध समिति के सदस्य डॉ (मेजर) अरविंद कुमार सिंह ने इस स्तुत्य कार्य की सराहना करते हुए कहा "यह शिलापट्ट उन शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि है, जिनकी शहादत गुमनामियों के अंधेरों में आज भी गुम है।"

तथागत की धरती पर सत्य का प्रकटीकरण करके पुरातत्व विभाग ने काशी के समस्त गाईडों का सम्मान किया है। ज्ञात रहे इस प्रकरण में वाराणसी के गाइडों ने लगातार विभाग को गलत तथ्य को संशोधित करने के संदर्भ में पत्राचार किया था। यह जानकारी वाराणसी गाइड एसोसिएशन के संरक्षक अशोक आनंद ने दी उन्होंने पुरातत्व विभाग की इस कार्यवाही को मील के पत्थर की संज्ञा दी। ज्ञातव्य रहे शोध समिति द्वारा प्राप्त किए गए प्रमाणिक दस्तावेजों के आधार पर डॉ एच ए कुरेशी एवं डॉ श्रेया पाठक द्वारा अंग्रेजी एवं हिंदी में दो पुस्तकें "बनारस के विस्मृत जननायक बाबू जगत सिंहः 1799, भारतीय स्वतंत्रता की अनकही गाथा" लिखी गई। साथ ही जगतगंज में अक्टूबर माह में "शहीद बाबू जगत सिंह द्वार" का लोकार्पण रविंद्र जायसवाल, (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।इस अवसर पर समिति के संरक्षक बाबू प्रदीप नारायण सिंह ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली तथा देश के धर्माचार्यों इतिहासकारो विद्धवतजनो समाजसेवियों मीडिया जगत व अन्य सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया, उन्होंने गाइड एसोसिएशन के अखिलेश कुमार, अध्यक्ष, टी.जी.ए, राजेंद्र पांडे अध्यक्ष, एस.ए.टी.जी.ए. राजेश्वर सिंह, अध्यक्ष, ए.टी.जी.ए तथा विक्रम मेहरोत्रा, अध्यक्ष, आई.आई.टी.एफ.ए को अंग वस्व तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

जगतगंज कोठी में इस अवसर पर शोध समिति के सदस्य त्रिपुरारी शंकर, डॉ राम सुधार सिंह, राणा पी.वी. सिंह, अरविंद कुमार सिंह (एडवोकेट), राजेंद्र कुमार दुबे, विकास, शमीम तथा अमित उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2710


सबरंग