सर्व शिक्षा की राजधानी बनारस में इन दिनों इन्जीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में तैयारियों के लिए देश की कई कोचिंग स्थानों के आने से कई कोचिंग स्थानों में ताला बंदी के नौबत आ गयी है। इसी कड़ी में इन्जीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक देने वाली संस्थान FIITJEE आर्थिक संकट के चलते अब आकाश वाराणसी के साथ जुड़ चुकी है ।
बता दें कि अब से FIITJEE बनारस और शक्तिनगर दोनों सेन्टर के लिए स्थान के निदेशक ने बकायदा अकाश वाराणसी निदेशक के साथ MOU हस्ताक्षर के इसे पूरी तरह बंद कर दिया है।
ऐसे में इन्जीनियरिंग में सर्वश्रेष्ठ रैंक देने वाली कोचिंग स्थान FIITJEE Varanasi Centre के प्रमुख अम्बुज पाण्डेय और वहाँ पढ़ने वाले विद्यर्थियों सभी अकाश में जुड़ गये है ।
FIITJEE Varanasi Centre के Centre Head अम्बुज पाण्डेय ने बताया की किसी अपरिहार्य कारणों से संचालन में समस्या के वजह से FIITJEE वाराणसी को सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान आकाश इन्स्टीटयूट्र का सहयोग एवं समर्थन मिला जिससे हम काफी उत्साहित है।
आकाश इन्स्टीटयूट्र के निदेशक विष्णु देव तिवारी एवं आनन्द प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि FIITJEE की सर्वश्रेष्ठ Faculty भी अब आकाश के साथ मिलकर Medical के साथ-साथ इंजीनियरिंग में भी उत्कृष्ठ Result देने के लिए प्रतिबद्ध है। FIITJEE वाराणसी के सेन्टर हेड अम्बुज पाण्डेय जो विगत 23 वर्षों से शिक्षा जगत में काम कर रहें है और FIITJEE के साथ 18 वर्षों के अनुभव के साथ FIITJEE वाराणसी 2010 में खुलने के बाद लगातार 2012 से 2024 तक में 7 बार आईआईटी जेईई में सिटी टॉपर देकर कीर्तिमान बनाया।
अम्बुज पाण्डेय जी ने बताया कि FIITJEE शक्तिनगर का संचालन भी आकाश वाराणसी के द्वारा किया जाना तय हुआ है, इस कम में वाराणसी और शक्तिनगर के आईआईटी जेईई के पूरे पूर्वांचल के इंजीनियरिंग के रिजल्ट पर आकाश वाराणसी का दबदबा बना रहें।
विगत दो वर्षों से आकाश वाराणसी सेन्टर ने पूरे उत्तर प्रदेश में अब तक का ऐतिहासिक प्रदर्शन कर NEET 2023 में 302 एवं NEET 2024 में 325 छात्र/छात्राओं के सफल होने का गौरव प्राप्त किया। जेई मेन्स 2024 में पुन्यश्लोक ऑल इण्डिया रैंक 578 के साथ सिटी टॉपर रहें।
विष्णु देव तिवारी, आनन्द प्रकाश पाण्डेय एवं अम्बुज पाण्डेय ने सभी बच्चों के अच्छे Result देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।