MENU

वीडीए और एनबीसीसी ने किया एमओयू के साथ बैठक



 08/Jan/25

वाराणसी 13 नवम्बर 2024 में रखे गए प्रमुख विषय / प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा स्वीकृति के क्रम में 24 दिसंबर 2024 को एमओयू हुआ था l एमओयू के क्रम में 7 जनवरी 2024 को शाम 4ः30 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन के पास इंग्लिशिया लाइन स्थित जवाहरलाल नेहरू व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स परिसर में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में एमओयू तथा दुकान स्वामियों से पुनर्निर्माण के सम्बंध में वार्ता की गयी तथा परियोजना के बारे में लोगो को जानकारी दी गयी। दुकान स्वामियों द्वारा इस परियोजना का स्वागत किया गया तथा इस सम्बंध में आगामी दिनों में पुनः बैठक आहुत कि जायेगी।

बैठक के दौरान अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, सम्पत्ति अधिकारी आनन्द प्रकाश तिवारी, जीएम एनबीसीसी अनिल यादव, E&Y Consultant की टीम उपस्थित रही समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4780


सबरंग