यूपी कॉलेज ग्राउन्ड में दिनांक 4 एवं 5 फरवरी को आयोजित 33वीं यूपी मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-25 में एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन प्रो डॉ एसके सिंह के दिशा निर्देशन में स्पोर्ट्स एवं लीगामेन्ट इंजरी विभाग एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज के स्पोर्ट्स इंजरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव तिवारी के नेतृत्व में एमपीटी फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं की टीम द्वारा खेल के दौरान खिलाड़ियों और प्रतिभागियों के आकासमिक चोटिल होने पर विशेषज्ञ फिजियो सपोर्ट और प्राथमिक उपचार प्रदान करने का गौरव प्राप्त हुआ है।
इस दौरान सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा और बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एपेक्स फिजियोथेरेपी की अनुभवी टीम ने प्रतियोगिता के दौरान किसी भी चोट या परेशानी की स्थिति में त्वरित और पेशेवर देखभाल प्रदान करते हुए उन्हें वापस खेल में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार किया। कुछ गंभीर लीगामेन्ट इंजरी से ग्रसित खिलाड़ियों को प्राथमिकी के पश्चात विश्राम करने की परामर्श दी गई। इस प्रतिष्ठित आयोजन का शुभारंभ माननीय स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल एवं समापन माहपौर अशोक तिवारी जी द्वारा करते हुए आयोजन को सफल बनाने में एपेक्स की खेलो के प्रति स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका एवं अपना योगदान देने के लिए गर्व महसूस किया।