MENU

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की कैंट पुलिस टीम ने 6.300 Kg माँझा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार



 05/Jan/25

पुलिस कमिश्नर वाराणसी के निर्देश प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेंचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहा है अभियान में कैंट पुलिस टीम ने अभियुक्त कृष्णानन्द गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 6.300 कि.ग्रा. प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा बरामद किया।
खबर है कि सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से अपनी दुकान मे प्रतिबंधित चाइनीज मंझा रखकर बेंच रहे अभियुक्त कृष्णानन्द गुप्ता पुत्र रामप्यारे गुप्ता निवासी एस. 15/19 घौसाबाद नदेसर जनपद वाराणसी को 3 जनवरी 2025 को लगभग 21.20 बजे घौसाबाद नदेसर वाराणसी से कुल 6.300 कि.ग्रा. प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ़्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मु.अ.सं.-0012/2025 धारा 293,125,223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त कृष्णानन्द गुप्ता ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारी दुकान के बाहर जो यह सफेद रंग की बोरी है, इसमें प्रतिबंधित चायनीज मांझा रखा हुआ है और यही से हम इस फुटकर मांझा व पतंग को बेचते है तथा कभी-कभी आस-पड़ोस के गली मोहल्ले में भी अधिक मुनाफा कमाने के लिए घूम-घूम कर इसको बेचते हैं ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
उ.नि. विकास सिंह, प्रशि.उ.नि.अंकित कुलश्रेष्ठ, प्रशि.उ.नि.आशुतोष कुमार, प्रशि.उ.नि. शान्तनु मिश्रा, हे.का. दिनेश कुमार यादव, का. नागेन्द्र कुमार सभी थाना कैंट वाराणसी रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6407


सबरंग