MENU

थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने पकड़ा 90.70 Kg प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा



 05/Jan/25

पुलिस कमिश्नर वाराणसी के थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने 90.70 Kg प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

मकर संक्रांति आगमन से पूर्व वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगने वाली पतंग की दुकानों पर प्रतिबंधित जानलेवा चाइनीस माँझे की मांग बढ़ गई है, लिहाजा पतंग उड़ाने वाले शौकीन लोगों को प्रतिबंधित माँझे की चोरी -छिपे बिक्री जोरों पर पर है।
ऐसे में पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांझे की घर पकड़ के लिए मुखबीरों का जाल बिछा दिया गया है। इसी का परिणाम है कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक करोड़ों रुपए के प्रतिबंधित जानलेवा चाइनीस माँझे को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
इसी कड़ी में 3 दिसंबर 2024 को थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर अभियुक्त मनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्व. सोहन लाल गुप्ता निवासी डी. 65/375 बौलिया लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी को लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रीज के नीचे शंकर भगवान मंदिर के पास से कुल 31.680 कि.ग्रा. प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा के साथ तथा अभियुक्त अनिल गुप्ता पुत्र स्व. सोहन लाल गुप्ता निवासी डी. 65/375 बौलिया लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी को बौलिया तिराहा स्थित दुर्गा माता मंदिर के पास से कुल 59.020 कि.ग्रा. प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ़्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा क्रमशः मु.अ.सं.-03/2025 धारा 293,125,223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 व मु.अ.सं.-02/2025 धारा 293,125,223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण- कुल 90.70 कि.ग्रा. प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बरामद ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उ.नि.राहुल सिंह, उ.नि. पवन कुमार, उ.नि. सत्यानंद यादव, म.उ.नि. खुशबू कुमारी, हे.का. दयाशंकर शर्मा, हे.का.विनोद सरोज, म.का.नेहा साह रहीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1698


सबरंग