लैंडस्केपिंग एंड पेडेस्ट्रियानेशन ऑफ़ सेंट्रल जेल रोड का किया स्थलीय निरीक्षण
वीडिए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा सेंट्रल जेल रोड पर एन्हांसिंग अर्बन इंटरेक्शन थ्रू प्लेसमेकिंग, लैंडस्केपिंग एंड पेडेस्ट्रियानेशन ऑफ़ सेंट्रल जेल रोड के तहत स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत विद्युत लाइन हेतु आरसीसी डक्ट तथा फुटपाथ का कार्य गतिमान है ।संबंधित ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं निर्धारित समय में कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस परियोजना के तहत विद्युत तथा ओएफसी लाइन को भूमिगत करने हेतु डक्ट, पार्किंग, वेंडिंग एरिया, फुटपाथ, सिटिंग तथा लैंडस्केपिंग का कार्य कराया जाना है। मौके पर अधिशासी अभियंता इलेक्ट्रिक, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिक ,अर्बन प्लानर एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।