वीडिए उपाध्यक्ष के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वार्ड-सिकरौल में शिवेश कुमार भट्ट द्वारा निकट सेंट्रल जेल मकबूल आलम रोड सिकरौल हुकूलगंज जिला वाराणसी में 53 वर्गमीटर में बिना मानचित्र स्वीकृत किए गए उक्त अनधिकृत निर्माण को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 की उपधारा के अधीन उक्त अनाधिकृत निर्माण को आज दिनांक 03.01.2025 को लालपुर पुलिस अभीरक्षा में धवस्तीकरण की कार्रवाई संपादित की गई।
मौके पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता प्रिया अग्रहरी प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।
वीडिए उपाध्यक्ष ने आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।