प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा आगामी महाकुंभ मेला-2025 के दौरान दर्शनार्थियों/तीर्थ यात्रियों / श्रद्वालुओं के रुकने हेतु चिन्हित स्थानों का भ्रमण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
प्रमोद, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा आगामी महाकुंभ मेला-2025 के अवसर पर दर्शनार्थियों / तीर्थ यात्रियों / श्रद्वालुओं के रुकने हेतु चिन्हित स्थानों ज्ञानदायिनी महिला महाविद्यालय परमपुर, थाना जंसा, काशी कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ थाना बड़ागांव, राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय व अंबिका प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज, भैरव तालाब थाना राजातालाब का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं व सुरक्षा का जायजा लिया गया ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार रहें। चिन्हित स्थानों पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से समन्यव स्थापित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि महाकुंभ जैसे महापर्व के दौरान बृहद स्तर पर भीड़ की अपेक्षा के साथ-साथ यह भ्रमण संगठित और सुरक्षित यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है। सभी समर्पित संगठनों और स्वयंसेवियों से अनुरोध है कि वे तीर्थयात्रियों को सर्वोत्तम सेवा देने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें।
इस निरीक्षण के दौरान महोदय के साथ-साथ उपजिलाधिकारी पिण्डरा, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब व पिण्डरा तथा पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहें ।