MENU

IIT BHU के छात्र तनिष्क का गायब लैपटाप थाना लंका पुलिस ने खोजा



 02/Jan/25

आईआईटी बीएचयू के छात्र तनिष्क अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी किशनगंज जयपुर राजस्थान अपने घर से आईआईटी बीएचयू आ रहे थे कि रास्ते में ऑटो पर उनका बैग जिसमें लैपटॉप रखा था छूट गया तनिष्क अग्रवाल आईआईटी बीएचयू में बीटेक थर्ड ईयर इलेक्ट्रिक के छात्र हैं लैपटॉप छूट जाने से तनिष्क को काफी परेशानी थे जिसकी सूचना थाना लंका पर उनके द्वारा दिया गया लैपटॉप को खोजने के लिए लंका पुलिस द्वारा विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को देखते हुए ऑटो का नंबर प्राप्त किया गया जिससे प्रयास कर छात्र का लैपटॉप प्राप्त कर उन्हें प्रदान किया गया ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1409


सबरंग