MENU

अस्सी नदी के प्रवाह क्षेत्र एवं कैचमेंट एरिया में स्थित तालाबों के सर्वेक्षण एवं पोल लगाने का कार्य हुआ प्रारम्भ



 31/Dec/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अस्सी नदी के जीर्णाेद्धार हेतु आईआईटी बीएचयू के माध्यम से ड्राइंग/डिज़ाइन, डी०पी०आर एवं कम्प्रेहैन्सिव एक्शन प्लान तैयार कराया जा रहा है। इस हेतु अस्सी नदी के सम्पूर्ण प्रवाह क्षेत्र में नदी की चौड़ाई तथा अस्सी नदी के कैचमेंट एरिया में आने वाले तालाबो आदि के भूमि का स्थलीय सर्वेक्षण प्राधिकरण, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अन्तर्गत तहसील सदर के अधिकारियों/कार्मिकों के द्वारा स्थल पर किया जा रहा है। चिन्हांकन उपरान्त स्थल पर सीमेंटेड पोल भी लगाये जा रहे हैं, जिसपर अ0न0 (अस्सी नदी) एवं 60 पोलो पर पोल संख्या लिखे जा रहे हैं। अस्सी नदी एवं इसके कैचमेंट में स्थित तालाबों की भूमि पर स्थित निर्माणों पर लाल निशान भी लगवाया जा रहा है, जिससे आमजनमानस को भी नदी के राजस्व अभिलेख में अंकित चौड़ाई आदि के सम्बन्ध में जानकारी हो सके तथा भविष्य में इसपर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। अभी तक सर्वेक्षण कार्यो के अन्तर्गत अस्सी नदी के प्रवाह क्षेत्र के शुरूआती स्थलों के साथ ही कर्दमेश्वर तालाब के पास पोखरी, कंदवां एवं कंचनपुर तालाबों/पोखरा की भू-स्वामित्व तथा राजस्व अभिलेखों के अनुसार जांच एवं सीमांकन कर पत्थर लगाने की कार्यवाही वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा किया जा चुका है तथा तालाबों के बाउन्ड्री पर पोल भी लगाये जा चुके हैं। सतत् रूप से सर्वेक्षण एवं पोल लगाने का कार्य संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1694


सबरंग