MENU

जीवनदीप पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन



 31/Dec/24

वाराणसी। जीवनदीप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। सत्र 2024 – 25 के प्रतियोगिता का आरंभ संस्था के उपाध्यक्षा डॉ.अंशु सिंह एवं प्रधानाचार्या डॉ. ममता सिंह के उद्घोषण के साथ आरम्भ हुआ। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चार सदन शिवाजी, टैगोर, अरविंदो, और रमन के बीच हुआ। कक्षा नर्सरी से ग्यारहवीं तक की कक्षाओं के लिए अलग - अलग स्तर पर दौड़, लम्बी कूद, डिस्कस, क्रिकेट, फुटबॉल सहित अनेक खेलों का आयोजन हुआ। समापन के दिन अध्यापकों ने भी आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। अंततः पूरे वर्ष आयोजित क्रियाकलाप में प्राप्त अंकों के आधार पर डॉ. अंशु सिंह ने टैगोर सदन को विजेता और अरविंदो को उपविजेता  घोषित किया। प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा के शिक्षक उमेश यादव तथा सोनी चौहान ने किया। विद्यालय के शिक्षक जय मिश्रा एवं श्रीमती दीप्ति सिंह ने उद्घोषण का कार्य भार संभाला। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, शिक्षकगण सहित संस्था के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5029


सबरंग