MENU

अनाथ बच्चों व वृद्धजनों को एनडीआरएफ ने बताया कोरोना से बचाव का उपाय



 05/May/20

पूरे जगह को किया सेनिटायजेशन

वाराणसी चौबेपुर स्थित एसओएस सेव अवर सोलअनाथाश्रम तथा सारनाथ स्थित ओल्ड ऐज होम में एनडीआरएफ़ की टीमों ने जिला प्रशासन के सहयोग से बेसहारा व अनाथ बच्चों तथा वृद्धजनों के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया | एनडीआरएफ़ की टीम ने लगभग 200 से अधिक बच्चे, किशोरों व महिलाओं को तथा 60 बुजुर्गों को कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया | इसके साथ ही एनडीआरएफ़ टीम ने अनाथ आश्रम तथा ओल्ड ऐज होम के पूरे क्षेत्र को भी सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य किया | इन अनाथ बच्चों तथा बेसहारा बुजुर्गों को नि:शुल्क मास्क तथा राहत सामग्री वितरित करते हुए एनडीआरएफ़ की टीम ने कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता को भी समझाया |

जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ़ ने सभी निवासित अनाथ बच्चों, किशोरों, वृद्धजनों व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ़ की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा अनाथालय व ओल्ड ऐज होम में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में भी बताया |

एनडीआरएफ़ व जिला प्रशासन के सहयोग से, कोरोना माहमारी में अनाथ आश्रम के बच्चों तथा ओल्ड ऐज होम में निवासित वृद्धजनों के लिए इस प्रकार की जागरूकता निश्चित रूप से उन्हें कोरोना से बचाव में सहायता प्रदान करेगी एनडीआरएफ़ की टीमें जिला प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर वाराणसी में लगातार घनी आबादी व अति संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य भी कर रही है |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6632


सबरंग