MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल' में त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव 'डैलिम्स फेस्टिवल-2024' का हुआ समापन



 28/Dec/24

वाराणसी। डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स' एण्ड हॉस्टल रोहनियाँ, में दिनांक 28 दिसम्बर, दिन शनिवार 2024, को त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव 'डैलिम्स फेस्टिवल-2024' का समापन दिवस रहा। आज के विशिष्ट अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' (उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री) तथा अम्ब्रीश सिंह 'भोला' (वी० डी० ए० सदस्य) रहे।

सर्व प्रथम विशिष्ट अतिथियों के साथ संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक, डीन ऑफ एकेडमिक सुभोदीप डे तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने सामूहिक रूप से विद्यालय के संस्थापकद्वय डॉ० अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के छाया प्रति पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके समापन दिवस का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के सम्मानित निर्णायक सदस्यों का स्वागत सस्था के पदाधिकारीगण द्वारा उत्तरीय, उपहार एवं पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया गया।

तदोपरांत संस्था के डीओए सुभोदीप डे ने उपस्थित विशिष्ट अतिथियों तथा संस्था के पदाधिकारियों, अभिभावकों का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के अतिम दिवस के अवसर पर स्वागत किया। साथ ही सभी वर्ग के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं।

डैलिम्स सनबीम की सभी शाखाओं रोहनियाँ, रामकटोरा, सिगरा, मोहिनीकुज एवं पहड़िया के 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद सबधी कार्यक्रमों की धूम रही। वैसे तो इन्द्र देवता भी सभी खेलकूद के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए डैलिम्स के प्रागण में उतरे हुए दिखाई दिए अर्थात् रिमझिम बारिश के बीच छात्रों ने जोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथिद्वय ने अपने आशीर्वचन द्वारा सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि आज के समय में छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन सस्था की सभी शखाओं रोहनियाँ, रामकटोरा, सिगरा, मोहिनीकुंज एवं पहड़िया के ग्रुप-ए कक्षा 3 से 5 ग्रुप-बी कक्षा 6 से 8. ग्रुप-सी कक्षा 9 एवं 11 तक की आज की प्रतियोगिताओं का मुख्य आकर्षण निम्न रहा-

कक्षा 3 से 5 ग्रुप ए ऑर्केस्ट्रा हिंदी गीत के साथ, पाश्चात्य नृत्य एवं पिरामिड गठन।

कक्षा 6 से 8 ग्रुप बीडीआईवाई प्रोजेक्ट । दिव्यांगों तथा सामाजिक जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक, कठपुतली प्रस्तुतिकरण, माइम मूक कला प्रदर्शन किया।

कक्षा 9 एवं 11 ग्रुप सी इस वर्ग में आज का मुख्य आकर्षण खेलकूद रहा, जिसमें चेस, खो कबड्डी, 4×100 रिले रेस, हर्डल रेस, टेबिल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शॉटपुट ऑफ वार, पुशप, स्प्रिंग 50 मीटर, स्प्रिंग 100 मीटर, 1 कि० मी० लांग रन 22 मी0×5 लैप्स।

शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में कक्षा 3 से 5 वर्ग अ में पर्यावरण पर आधारित प्रश्नोत्तरी, कक्षा 6 से 8 वर्ग ब में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, कक्षा 9 और 11 वर्ग स में खेल पर आधारित प्रश्नोत्तरी के साथ कक्षा 6 से 8 त्तक के छात्रों ने वर्किंग एवं नॉनवर्किंग मॉडल प्रस्तुत किया।

सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने ऑर्केस्ट्रा की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ स्वागत गीत के द्वारा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया। छात्रों द्वारा पाश्चात्य-नृत्य की प्रस्तुति पर उपस्थित जनसमूह के कदम अपने-आप थिरकने लगे।

समापन दिवस के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के मौसम के बदलाव ने भी हमारे डैलिम्स के छात्रों के जोश को किसी भी तरह से कम नहीं किया। हम देख रहे हैं कि हमारे सभी प्रतिभागी अपने उसी जोश के साथ अपने-अपने क्षेत्र में भाग लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं, जैसे उन्हें करना चाहिए।

निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आज की प्रतियोगिताओं में बच्चों का उल्लासपूर्ण प्रदर्शन ये सिद्ध करता है कि डैलिम्स के छात्र किसी भी आँधी-तूफान अथवा बारिश में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेते हैं।

अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक ने कहा कि मुझे छात्रों का हौसला देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि हमारे छात्र कभी भी हार नहीं मान सकते हैं और चुनौतियों को हराना खूब अच्छी तरह से जानते हैं।
आज की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को विशिष्ट अतिथियों एवं सस्था के पदाधिकारीगण द्वारा मेडल तथा ट्रॉफी भेटकर सम्मानित किया गया।
अत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने सफल एवं शांतिपूर्ण समाप्ति हेतु सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव 'डैलिम्स फेस्टिवल 2024' के समापन की घोषणा की तथा उपस्थित जनसमुदाय को भावभीनी विदाई दी। वार्षिकोत्सव में सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, हेडमिस्ट्रेस, पदाधिकारीगण, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6604


सबरंग