MENU

सनबीम वोमेन्स कॉलेज वरूणा में स्पोर्ट्स मीट 2024’’ प्रतियोगिताओं के साथ हुआ सम्पन्न



 28/Dec/24

छात्राओं के शानदार प्रदर्शन के नाम रहा ‘‘स्पोर्ट्स मीट-2024’

सनबीम वोमेन्स कॉलेज वरूणा ने आयोजित किया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्स मीट-2024

आज दिनांक 28 दिसम्बर, 2024 को सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा में वार्षिक चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ये प्रतिस्पर्धाएँ इस बात को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त थी कि शैक्षिक विकास के साथ खेल विद्यार्थियों के जीवन का अहम हिस्सा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक व उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक, निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं ऑनरेरी डॉयरेक्टर श्री हर्ष मधोक ने ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा की बीए, बी.कॉम, बीबीए एवं बीएससी संकायों की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा खेल को खेल भावना की तरह खेला। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में कैरम, बैडमिन्टन, तथा समूह प्रतियोगिताओं में टग ऑफ वार, बास्केटबॉल, वॉलीवाल तथा कबड्डी का आयोजन हुआ। बैडमिंटन में प्रथम स्थान सान्वी ने प्राप्त  किया द्वितीय स्थान पर संस्कृति और तृतीय स्थान रूमजा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक व उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने महाविद्यालय के नये कैलेण्डर 2025 का विमोचन भी किया।
समूह प्रतियोगिता के अन्तर्गत वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सीमा, स्नेहा, रिया, प्रियांशी ,पलक, जिया और द्वितीय स्थान पर सौम्या सिंह स्मृति पांडे, अनुष्का, वर्षा, रिद्धिमा और संस्कृति रही। टग ऑफ वार में प्रथम स्थान जिन छात्राओं ने प्राप्त किया उसमें पुष्पांजलि, जागृति, रुचि, ऋषिका, गरिमा, पलक, वर्षा ,सीमा, प्रियांशी पूजा, काव्य ,अनुभा  मुस्कान, स्वेच्छा रही और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के सदस्यों में श्रेया, रिद्धिमा, प्रतिभा, वैभवी, संस्कृति, अनुष्का ,सिमरन, पूजा, सौम्या ,नैंसी ,खुशी और तृषा प्रमुख प्रतिभागी रही। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में पलक वर्मा ने प्रथम अर्पिता ने द्वितीय और वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं में प्रियांशी, सिमरन, पिया, काव्य, रिद्धिमा, आकांक्षा, निहारिका और स्मृति प्रमुख प्रतिभागी रही जबकि द्वितीय स्थान पर जिया, भाग्यश्री ,रुचि, आद्या , चारवी अनुष्का वर्षा और शांभवी का नाम प्रमुख रहा।  बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वैष्णवी, अदिति मुस्कान ,कल्याणी ,जिया, कृतिका आकर्षिका और प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान अनुष्का, स्मृति ,रुचि शांभवी , आन्या , चारवी और आयुषी ने प्राप्त किया।  
विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक द्वारा प्रदान किया गया एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने नारी सशक्तिकरण के महत्व को देश के विकास के साथ जोड़ते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऑनरेरी डायरेक्टर श्री हर्ष मधोक ने अपने संदेश में सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा की छात्राओं को अनुशासन एवं खेलकूद के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव सिंह ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं अभिभावकों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2539


सबरंग