वाराणसी विकास प्राधिकरण में पाँच सहायक अभियंताओं का कार्यक्षेत्र बदला
वाराणसी 27 दिसंबर 2024 को कार्यहित में प्रशासनिक व्यवस्था के अन्तर्गत प्राधिकरण के कार्यों को समयबद्ध सम्पादन, सुचारु रूप से संचालन, अवैध निर्माणों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य व समय-समय पर शासन द्वारा प्रदत्त आदेशों के अनुपालन में सहायक अभियंताओं के मध्य पूर्व पारित कार्य आवंटन आदेश में निम्नवत संशोधन करते हुए प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता संजीव कुमार की नवीन तैनाती बतौर जोनल अधिकारी वार्ड-नगवां एवं भेलूपुर, प्रकाश कुमार को बतौर जोनल अधिकारी, सारनाथ, जैतपुरा एवं आदमपुर, सिंह गौरव जय प्रकाश को जोनल अधिकारी, रामनगर एवं मुगलसराय (पं. दीन दयाल उपाध्याय) व सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा को जोनल अधिकारी, सिकरौल, शिवपुर एवं सहायक अभियंता (मानचित्र एवं नियोजन) तथा प्रमोद कुमार तिवारी को निर्माण अनुभाग में नवीन तैनाती की गईl