MENU

सनबीम लहरतारा में आयोजित पुरातन छात्र समागम में शामिल हुए शहर के डॉक्टर्स , सीए, आर्किटेक्ट , बैंकर एवं उद्यमी



 28/Dec/24

सनबीम लहरतारा अपने विद्यार्थियों के साथ अपने लगाव एवं आत्मीय सम्बन्ध को बहुत महत्त्व देता है और इस बात को बेहतर समझने के लिए सनबीम लहरतारा के प्रांगण में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया।  वर्ष 2002 में स्थापित विद्यालय के पिछले 20 वर्षों में पढ़कर सूबे एवं देश में अलग-अलग पदों पर कार्यरत छात्र वापस आपने जड़ों को छूकर भावुक हो उठे। सनबीम लहरतारा के एलुमनाई एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय लिल्हा, प्रतीक मुंडियार एवं सचिन शाह के संयोजन में आयोजित इस एलुमनाई मीट में 200 से भी अधिक पुरातन छात्र उपस्थित रहे।  समागम की कोऑर्डिनेटर मेहा सिंह ने सभी का स्वागत  किया। सीनियर्स और जूनियर्स एक बार पुनः साथ में मुस्कुराते, ठहाके लगाते और स्कूल के गलियारों में टहलते दिखे। कार्यक्रम के आरम्भ में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने सभी पुरातन छात्रों को ओजपूर्ण स्वागत उद्बोधन प्रदान किया। डॉ. दीपक मधोक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबसे सुखद क्षण है जब हमारे बच्चे वापस हमसे मिलने स्कूल आते है और उससे भी सुखद है यह देखना कि अब हमारे विद्यालय के बच्चे देश के प्रतिष्ठित जगहों पर कार्यरत है और वो अपने बच्चों को भी सनबीम लहरतारा में ही पढ़ाना चाहते हैं।  यह इस बात का प्रमाण है कि आज भी उनको अपने विद्यालय पर कितना गर्व है और कितना भरोसा है और हम विद्यालय परिवार कि ओर से आपको आश्वस्त करते हैं कि हम आपके इस विश्वास को नित प्रतिदिन और अटूट बनाएंगे लेकिन विद्यालय को हमेशा आपके इसी लगाव और विश्वास कि ज़रुरत होगी। समूह की उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने कहा कि एक बात से सभी सहमत होंगे कि बच्चो का जितना लगाव विद्यालय से होता है उतना किसी और जगह से नहीं होता।  एक बच्चा अपने जीवन के सबसे खूबसूरत 14 साल एक विद्यालय में बिताता है इसीलिए समय के हिसाब से वो तो विद्यालय से बहार निकल जाता है लेकिन विद्यालय को उसके ह्रदय से बहार कभी नहीं निकाला जा सकता।  सनबीम लहरतारा ने आपकी आँखों से सफलता के सपने बुने और आज उन्ही सपनो की सीढियाँ चढ़ रहा है और इसीलिए आपको हमेशा आते रहना होगा।  विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने कहा कि एलुमनाई एसोसिएशन से मेरी यह अपील है कि पुरातन छात्र और विद्यालय के बीच के सम्बन्ध को और मजबूत बनाने के लिए हम सबसे जो संभव हो वो बताएं और विद्यालय और विद्यार्थी का सम्बन्ध हमेशा के लिए ऐसे ही अजर अमर हो जाये। विद्यालय हमेशा से आपका ही था और आपका ही रहेगा।  इस अवसर पर बैकबेंचर्स बैंड के कलाकारों ने खूबसूरत गीत गा कर सुनाये।  इस सुनहरे शाम से घर वापस जाने का मन ना होते हुए भी खूबसूरत सा दिन साथ में बिताने के बाद सभी ने अगले साल मिलने का वादा करते हुए समापन किया।  
इस अवसर पर रोहित मिश्रा, तौसीफ आज़मी, मौलिका राय, शशांक गुप्ता, अविरल, मानसी, मानस सिंह , गौतम चड्ढा, सिद्धार्थ रौनियार, दीपेश वशिष्ठ, शुभम राज कौशिक, मोनीषिता बरेजा, गरिमा श्रीवास्तव , शामवी  गुप्ता, श्रेयश गुप्ता, कपिल अजवानी, देवांग मेहरा, अपूर्व कपूर, अपूर्व यादव, अभिनीत अग्रवाल जैसे कई पुरातन छात्र शामिल हुए।  


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2985


सबरंग