MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल' में त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव 'जैलिम्स फेस्टिवल-2024' में विद्यार्थियों ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन



 27/Dec/24

'डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स' एण्ड हॉस्टल रोहनियाँ वाराणसी में चल रहे त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव डैलिम्स फेस्टिवल'-2024 का 27 दिसम्बर दिन शुक्रवार, 2024 को द्वितीय दिवस रहा। इसमें डैलिम्स सनबीम की सभी शाखाओं रोहनियाँ, रामकटोरा, सिगरा, मोहिनीकुंज एवं पहड़िया के बच्चों के लिए शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद-संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 3000 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा, कार्यक्षमता एवं बौद्धिकता का खुलकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में पं. विकास महाराज [सरोद मेस्ट्रो उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विभाग के सदस्य] रहें।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों के साथ संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मघोक, अतिरिक्त निदेशक माहिर मघोक, डीन ऑफ एकेडमिक सुभोदीप डे तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने सामूहिक रूप से विद्यालय के संस्थापकद्वय डॉ० अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के छाया प्रति पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा इन महान आत्माओं को स्मरण किया। इसी के साथ मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसी क्रम में उपस्थित अतिथि ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि डैलिम्स सनबीम के प्रांगण में आज उपस्थित होकर मैं अपने आपको सम्मानित अनुभव कर रहा हूँ। यह उत्सव हर प्रकार के छात्रों को एक प्लेटफॉर्म दे रहा है, जहाँ वे अपनी शैक्षणिक, खेलकूद, बौद्धिक, कला के क्षेत्र में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के द्वितीय दिवस भी डैलिम्स की सभी शाखाओं रोहनियाँ, रामकटोरा, सिगरा, मोहिनीकुंज एवं पहड़िया के ग्रुप-ए कक्षा 3 से 5 ग्रुप-बी कक्षा 6 से 8. ग्रुप-सी कक्षा 9 एवं 11 तक की छात्र-छात्राओं ने अनेकानेक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की, जो निम्नवत् है-
कक्षा 3 से 5 ग्रुप ए में चेस, कैरम, खो-खो, योगा, स्किपिंग, पोटैटो रेस, लेमन एण्ड स्पून रेस, ड्रेसअप रेस, हर्डल रेस, 4×100 रिले रेस।
कक्षा 6 से 8 ग्रुप बी पिरामिड, ऑर्केस्ट्रा, पाश्चात्य नृत्य और दो संस्कृतियों का फैशन शो ।
कक्षा 9 एवं 11 ग्रुप सी- रील चैलेंज, उद्यमशीलता पर आधारित प्रस्तुतिकरण, स्टिम चैलेंज [सतत् डिजाइन], सामाजिक जागरूकता वीडियो प्रतियोगिता।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों कक्षा 6 से 8 तक के लगभग 50 रॉकस्टार्स ने ऑर्केस्ट्रा में गिटार, ड्रम, कांगो-बांगो, कैसियो, तबला, सितार, मटका आदि आधुनिक एवं प्राचीन वाद्ययंत्रों के साथ स्वागत गीत की धमाकेदार प्रस्तुति पर विद्यालय प्रांगण दर्शकों के करतल ध्वनि से गूंज उठा। विद्यालय प्रांगण एवं स्वीमिंग पुल एरिया में लगाई गई आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मूर्ति कला एवं फोटोग्राफी पर आधारित प्रदर्शनी वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण रही। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से संबंधित खान-पान, वेश-भूषा, वस्तुओं आदि का भव्य प्रदर्शन किया गया।
तदोपरांत संस्था के डी० ओ० ए० सुभोदीप डे ने उपस्थित विशिष्ट अतिथियों तथा संस्था के पदाधिकारियों, अभिभावकों का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव में स्वागत किया। साथ ही सभी वर्ग के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं।
तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने सभी वर्ग के छात्रों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि आप सभी का सहयोग और छात्रों की मेहनत और समर्पण से आप न केवल अपने स्कूल और परिवार का नाम रौशन कर रहें हैं, बल्कि अपने देश और समाज को भी सशक्त बना रहे हैं।
सभी प्रतियोगिताओं के समापन के अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने विजेता छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने सपनें को पूरा करने के लिए सतत परिश्रम करते रहें और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कभी हार न मानें, सफलता तभी मिलेगी।
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने वार्षिकोत्सव के अंतिम दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3125


सबरंग