MENU

16 वर्षीय बाल किशोर बना चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार



 27/Dec/24

लंका पुलिस ने पांच चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नाबालिक चोर और उसके सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मारुति नगर कालोनी में बबुरहनी के पास से मुखबिर की सूचना पर दोनो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विवेक कुमार चौबे कर्महरी मोहनिया भभुआ बिहार हाल पता सुसुवाही चितईपुर एक 16 वर्षीय बाल किशोर फुल्ली कोचस रोहतास बिहार, हाल पता वैष्णो नगर छित्तूपुर निवासी है।आरोपियों के खिलाफ रामनगर थाना में तीन मुकदमा और लंका में एक है।

लंका थाना में एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक अपराजिता चौहान, नगवा चौकी प्रभारी अभय गुप्ता, उपनिरीक्षक शिवाकांत शर्मा, सिद्धार्थ कुमार राय पुलिस टीम के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किए है। दोनो बीएचयू ट्रामा सेंटर अस्पताल परिसर में रेकी करके मौका मिलते ही मास्टर चाबी से लाक खोलकर मोटरसाइकिलों को चुराते है। यहां ग्राहक खोजते है। यहां ग्राहक नहीं मिलने पर मोटरसाइकिल को बिहार में ले जाकर बेचते है। अपाचे 20 से 22 हजार में और स्प्लेंडर सहित अन्य बाइक 10 से 12 हजार रुपए में बेचते है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1999


सबरंग