MENU

बीएचयू ट्रामा सेंटर में मरीज के परिवारजनों की मास्‍टर चाभी लगाकर गायब करते थे गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार



 27/Dec/24

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में आज लंका पुलिस द्वारा मारूति नगर मार्ग बबुराही के पास से 01 नफर अभियुक्त विवेक कुमार चौबे पुत्र उदय कुमार चौबे निवासी ग्राम कर्महरी थाना मोहनियी जनपद भभुआ बिहार हालपता सुसुवाही, थाना चितईपुर, वाराणसी उम्र 20 को गिरफ्तार किया गया व एक नफर बाल अपचारी शुभम कुमार पाण्डेय पुत्र मनोज कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम फुल्ली थाना कोचस, जनपद रोहतास, हालपता वैष्णोनगर कालोनी, छित्तुपुर, थाना लंका, वाराणसी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोककर पूछताछ की गयी। पूछताछ व चेकिंग से युवकों के पास बरामद मोटरसाइकिलें चोरी की होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ व युवकों की निशांदेही पर अन्य 03 मोटरसाइकिलें (कुल 05 मोटरसाइकिलें) बरामद हुयी जो भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी करना बताया गया।

पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि हम लोग साथ मिलकर बीएचयू व ट्रामा सेण्टर में खड़ी गाड़ियों की रेकी करते हैं तथा मौका पाकर मोटरसाइकिलों का लाक मास्टर चाभी से खोलकर गाड़ी चुराकर चलते फिरते ग्राहक ढुंढकर बेंच देते हैं। चोरी की गाड़ियों को बेचकर जो लाभ मिलता है उसे हम दोनों आपस में बांट लेते हैं तथा अपना खर्चा चलाते हैं। हमलोगों के पास चोरी की कुल 5 मोटरसाइकिलें थी जो पुलिस ने बरामद कर लिया है।

प्राप्‍त मोटरसाइकिल में सुपर स्पलेण्डर वाहन संख्या UP65CW6212, सुपर स्पलेण्ड वाहन संख्या UP65DN0620, मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे ग्रे रंग वाहन संख्या UP65BP1497, टीवीएस अपाचे नीला रंग वाहन संख्या PB39Z6785, मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो नीला काला रंग वाहन संख्या OR02BG7277, के अलावा 5 मास्टर चाभी बरामद हुई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, उनि अपराजित चौहान, अभय गुप्ता, सिद्धान्त कुमार राय,  हेका संजय कुमार,  का. अमित कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, सूरज कुमार सिंह, एसओजी,  अमित कुमार शुक्ला,  कृष्णकान्त पाण्डेय, पवन कुमार मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2800


सबरंग