MENU

प्रथम राष्ट्रीय सब जूनियर रिंग टेनिस चैम्पियनशिप का भव्य समापन .



 26/Dec/24

देवा संस्कार इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में चल रहे राष्ट्रीय सब जूनियर रिंग टेनिस चैम्पियनशिप का भव्य समापन आज देवा संस्कार इंग्लिश स्कूल लम्हहीं के प्रांगण में हुआ।

यह प्रतियोगिता दिनांक 22 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था, इस प्रतियोगिता में भारत के 12 राज्यों से टीमों ने प्रतिभाग कियासमापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक सिंह (अध्यक्ष जीवनदीप शिक्षण समूह) रहें।  विशिष्ट अतिथि के तौर पर के.आर.वी. श्याम सुंदर (महासचिव भारतीय रिंग टेनिस संघ),एश रतिप्रिया जी (संयुक्त सचिव भारतीय रिंग टेनिस संघ, ऐ. यदुयीया वरिष्ठ (उपाध्यक्ष भारतीय रिंग टेनिस संघ) रहे। इस अवसर पर प्रकाश सिंह, आनंद सिंह, विश्वतोष सिंह भोला विश्वास, एके रघुवंशी, गोपालशाही, गुरविंदर सिंह, संजीव शर्मा, सहित सैकडों खेल प्रेमी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नीलेश मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मनीषा रानी महासचिव उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएशन ने किया।

टीम चैंपियनशिप का परिणाम

1.तमिलनाडु की टीम को विजेता का खिताब, 2 . तेलंगाना की टीम को द्वितीय स्थान, 3 . उत्तर प्रदेश की टीम को तृतीय स्थान, 4 .गुजरात की टीम को चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा,

बालक एकल मैच का परिणाम:-

एस.प्रदीप कुमार तमिलनाडु प्रथम स्थान, जी.सिद्धार्थ तमिलनाडु को द्वितीय स्थान, मोहम्मद ताहिर बैग तेलंगाना को तृतीय स्थान, आदित्य राज उत्तर प्रदेश को चौथा स्थान रहा।

बालिका एकल मैच का परिणाम:-

एन.अवस्थी तमिलनाडु को प्रथम स्थान, के. प्रिया तमिलनाडु को द्वितीय स्थान, ऋषिथा तेलंगाना को तृतीय स्थान सौम्या तेलंगाना को चौथा स्थान।

बालक वर्ग के डबल्स का परिणाम

एस.निरंजीत एवं रितिक तमिलनाडु प्रथम, श्रेयांश जयसवाल एवं लक्ष्य केसरी उत्तर प्रदेश द्वितीय, कथड आलोक एवं अग्रवात वीर गुजरात तृतीय स्थान,

बालिका वर्ग के डबल्स का परिणाम :-

सहजमान फातिमा एवं महती तमिलनाडु प्रथम जे.रानी एवं दीपिका तेलंगाना द्वितीय, आयुषी सिंह एवं अन्वी गुप्ता उत्तर प्रदेश तृतीय स्थान पर रहे

मिक्स डबल में परिणाम:-

अरुनीता यादव एवं अर्णव नारायण उत्तर प्रदेश प्रथम, जी. हासिम्मी एवं कमीश कुमार तमिलनाडु द्वितीय, रावत निरन कचोत ध्रुवी गुजरात तृतीय स्थान पर रहे।

मैच में निर्णायक की भूमिका में पवन सिंह, सुधांशु वर्मा, संजय तिवारी, विस्वास सिंह, गोविंद राज, सिलम्बरसन, निखिल, सरत, अवधेश, राम विजय, नैनीका एवं टेक्निकल अधिकारी में समीर पटेल रहें।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4290


सबरंग