MENU

वीडीए और एनबीसीसी ने किया एमओयू, बनेगा 12 मंजिला जवाहरलाल नेहरू व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स



 26/Dec/24

वाराणसी कैंट स्टेशन के पास इंग्लिशिया लाइन स्थित जवाहरलाल नेहरू व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एनबीसीसी (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन) के साथ समझौता (एमओयू) हुआ।

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि करीब 6600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वर्त्तमान में 3 मंजिला भवन तथा बनने वाला प्रस्तावित 12 मंजिला अत्याधुनिक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स सभी सुविधाओं से युक्त होगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर आधुनिक और जरूरी सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में दुकान वाले पुराने आवंटियों को भी जगह दी जाएगी। इसके अलावा, कैंट क्षेत्र की भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए इसे ऐसा बनाया जाएगा कि हर प्रकार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकें। प्राधिकरण का कहना है कि 45 साल पहले बनाए गए इस कॉम्प्लेक्स को अब नए सिरे से आधुनिक ढांचे में बदला जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि पुनर्निर्माण से पहले पुराने आवंटियों से विचार-विमर्श कर उनकी सहमति ली जाएगी। परियोजना को लेकर उपस्थित एनबीसीसी के सीएमडी महादेवा स्वामी और जीएम अनिल यादव ने कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधीक्षण अभियंता अजय पवार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5414


सबरंग