वाराणसी। बुधवार को विकास भवन में नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स डेयरी व मत्स्य सहकारिता समितियों का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को 10,000 नवगठित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस), डेयरी और मत्स्य पालन सहकारी समितियों का उद्घाटन किया। जिसको सभी ने टीवी पर देखा। इस दौरान जिला सहकारिता फेडरेशन लि. के चेयरमैन राकेश सिंह अलगू ने सदस्यता पर जोर दिया। साथ ही बैंक के सचिव को नसीहत दी। कहा प्रधानमंत्री के क्षेत्र के प्रति उदासीनता और पारदर्शिता की अदेखी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऋण वितरण में आप के द्वारा अनदेखी की गयी वह दुबारा नही होना चाहिए। उन्होंने खाता खोलने की भी नसीहत दी। कहा बाहर निकलिये बैंक पर जाईये और देखिए क्या हो रहा है, क्या कमी है।