बनारस में कोरोना कहर के बाद हुए लॉकडाउन में 38 वें दिन भी यहाँ की प्रमुख सामाजिक संस्था बहू बेटी कुटुम फाउंडेसन व मरियम इंटरप्राइजेज तथा केएमडीसीऐकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 500 जरुतमन्दों के लिए प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। भोजन वितरण में जिला आपूर्ति विभाग वाराणसी और सीओ आपूर्ति विभाग वाराणसी, पांडेपुर चौकी, सरैया चौकी , आशापुर चौकी, अशोक विहार पिकेट, पहड़िया चौकी के कर्मियों का विशेष सहयोग रहता है।
साथ ही पिछले 38 दिनों से निरन्तर अन्य जरूरतमंदों को भी भोजन कराने का प्रयास किया जा रहा है।
इसमें मुख्यरूप से श्रुति जैन, विशाल जैन, अरुण कुमार, रवि सिंह राजपूत, हरित रस्तोगी, अनवर हुसैन सिद्दीकी, हेमंत सिंघल, राजेश उपाध्याय, संजय बाबा, सोनू गुप्ता तथा अन्य सहयोगियों के माध्यम से इस काम को सफलतापूर्वक किया जा रहा हैं।