वीडिए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-4 की प्रवर्तन टीम के द्वारा 4 बीघे में हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है। वाराणसी के वार्ड शिवपुर, थाना-बड़ागांव के अन्तर्गत कोइराजपुर में अज्ञात द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 4 बीघा में की गयी अवैध प्लाटिंग को उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा के अंतर्गत आज दिनांक 23/12/2024 को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश, अवर अभियन्ता विजय सिंह व प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।