MENU

निरन्तर 135वें शनिवार को संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा किया गया प्रसाद (खिचड़ी) वितरण



 22/Dec/24

वाराणसी। आज से लगभग 34 माह पहले संकल्प संस्था द्वारा संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में शुरू हुआ प्रसाद वितरण का सफर अपने सफ़र के 135वें शनिवार से आगे की ओर बढ़ चला है। जिसके क्रम में शनिवार को संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग लगाने के बाद सकड़ों श्रद्धालुओं में प्रसाद (खिचड़ी) वितरण किया गया।

प्रसाद वितरण में मनोज जैन, श्रीमती इंदू जैन, श्रीमती मृदुला अग्रवाल, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लास सेंटर) का विशेष सहयोग रहा। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल  कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), लव जी अग्रवाल, पवन राय व अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5526


सबरंग