MENU

एनडीआरएफ ने मंडी में सब्जी विक्रेताओं को बांटे मास्क व क्षेत्रों में किया सेनिटायजेशन



 03/May/20

वाराणसी में एनडीआरएफ ने पंचकोसी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं, मजदूरों और लोगों को मास्क वितरित किये और कोरोना संबंधी सुरक्षा उपायों के बारे में बताया | एनडीआरएफ की टीम ने सब्जी विक्रेताओं और आने वाले खरीददारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग, वैयक्तिक स्वच्छता और सब्जी बेचते समय कोरोना संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया | ऐसे कई लोग थे जो मंडी में मास्क के आभाव में इसका उपयोग नहीं कर रहे थे, ऐसे में एनडीआरएफ की टीम ने मंडी में सभी सब्जी विक्रेताओं को नि:शुल्क मास्क वितरित किये और इसका उपयोग भी समझाया | 

साथ ही टीम ने लाउड हैलर की सहायता से पूरी सब्जी मंडी में लोगों व विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुए एक दूसरे से 4  से 5 फीट की दूरी बनाने का भी आह्वान करते रहे | सब्जी मंडी में भीड़ होने के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे थे, लेकिन एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें आगाह किया और एक दूसरे से निश्चित दूरी पर रहने के महत्व को समझाया | 

जैसा की विदित है एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन के सहयोग से वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में  सेनिटायजेशन का कार्य भी कर रही है | इसी क्रम में टीम ने इनलैंड वाटर अथॉरिटी खिरकिया घाट, टर्मिनल रामनगरक्षेत्र के बाजार व निवास क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य किया |




इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6070


सबरंग