एनडीआरएफ जिला प्रशासन के साथ मिलकर वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों का सेनिटायजेशन व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है | इसी क्रम में एनडीआरएफ ने कुटुंब विलेज अनाथ आश्रम, बाबतपुर वाराणसी में रहने वाले बेसहारा व अनाथ बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | एनडीआरएफ टीम ने अनाथ आश्रम में रहने वाले को कोरोना वायरस संबंधी उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया | इसके साथ ही एनडीआरएफ टीम ने अनाथ आश्रम के पूरे क्षेत्र को भी सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य किया | इन अनाथ बालिकाओं को नि:शुल्क मास्क वितरित करते हुए एनडीआरएफ की टीम ने कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता को भी समझाया |
जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ ने सभी निर्वासित अनाथ बालिकाओं व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा अनाथालय में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया |
एनडीआरएफ व जिला प्रशासन के सहयोग से, कोरोना माहमारी में अनाथ आश्रम के बच्चों के लिए इस प्रकार की जागरूकता निश्चित रूप से उन्हें कोरोना से बचाव में सहायता प्रदान करेगी। एनडीआरएफ की टीमें जिला प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर वाराणसी में लगातार घनी आबादी व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य भी कर रही है |