MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण व पूर्वांचल रियल स्टेट व विल्डर्स एण्ड डेवलपर्स पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर हुआ विमर्श



 20/Dec/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत बहुमंजिली समूह आवास योजनाओं में सौर ऊर्जा प्रणालियों की स्थापना के सम्बन्ध में पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन एवं आर्किटेक्ट/इंजिनियर एसोसिएशनके साथ कार्यशाला का आयोजन किया गयाl वरिष्ठ परियोजना अधिकारी (UPNEDA) शशी कुमार द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बहुमंजिली समूह आवास योजनाओं को दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 18000 रू/kwp अधिकतम 500kw तक दी जाएगी l मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा वाराणसी में विभिन्न भवनों एवं प्रतिष्ठानों में सौर ऊर्जा प्रणालियों की स्थापना से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गयी l इसी क्रम में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा भी सहमती व्यक्त करते हुए बहुमंजिली समूह आवासों पर सौर ऊर्जा स्थापित कराए जाने के सम्बन्ध में अपना मंतव्य व्यक्त किया गया तथा सभी बिल्डर्स को निर्देशित किया गया कि जिन भी इमारतों का मानचित्र स्वीकृत होता है उनके प्रवेश द्वार पर मानचित्र स्वीकृति का प्रमाणपत्र क्यू. आर.के साथ चस्पा किया जाये , जिसे स्कैन करने पर इमारत की सम्पूर्ण जानकारी नक्शे के साथ उपलब्ध हो सके उक्त बैठक में नगर नियोजक प्रभात कुमार एवं सहायक अभियंता रामचंद्र तथा यू.पी.नेडा से गौरव कुमार उपस्थित रहे l

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1901


सबरंग