MENU

अखिल भारतीय चौरसिया महासभा एवं चौरसिया समाज बनारस के संयुक्त तत्वावधान में भव्य विशाल "महासम्मेलन"



 20/Dec/24

अखिल भारतीय चौरसिया महासभा एवं चौरसिया समाज बनारस के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को चौरसिया समाज का भव्य विशाल "महासम्मेलन" का आयोजन गणेश मण्डपम् नाटी इमली, वाराणसी में किया जा रहा है इस सन्दर्भ में आज एक पत्रकार वार्ता होटल ओके इण्टरनेशनल लक्सा वाराणसी में किया गया ।

पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने बताया की महा सम्मेलन में पूरे देश से चौरसिया बन्धु बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौरसिया समाज के गौरव पूर्व राज्यपाल मा. बाबू गंगा प्रसाद चौरसिया तथा उद्घाटन कर्ता के रूप में असम के वर्तमान राज्यपाल मा. लक्ष्मण आचार्य जी एवं विशिठ अतिथि मा. जगत किशोर चौरसिया (रा.चेयरमैन), मा.टीएन.चौरसिया (रा. प्रभारी) मा कैलाश चौरसिया (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), मा.रामेश्वर चौरसिया (पूर्व विधायक नोखा बिहार) मा.सुरेन्द्र चौरसिया (विधायक रामपुर कारखाना), मा.राजेन्द्र भारती (विधायक दतिया म.प्र.) मा.अशोक चौरसिया (महामंत्री काशी क्षेत्र भा.ज.पा.), मा. जगत नारायण चौरसिया (व. सपानेता) मा.रामलखन चौरसिया (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त), मा. दिलीप चौरसिया (रा. कोषाध्यक्ष)  उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में चौरसिया समाज के बच्चों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।

राष्ट्रीय महासचिव सुधीर चौरसिया ने पत्रकारों को बताया इस कार्यक्रम महासम्मेलन के साथ-साथ विवाह योग्य युवक व युवतीयों का परिचय कार्यक्रम को भी आयोजित किया गया है जिससे समाज में अनेको शादियाँ सकुशल सम्पन्न होती है पूरे देश के चौरसिया समाज के व्यापारी अपने अपने उत्पाद से सम्बन्धित प्रदर्शनी तथा डायरी, कैलेण्डर के जरिए अपने समाज के लोगों को अवगत कराते है।

प्रदेश अध्यक्ष डा.अजय चौरसिया नें पत्रकारों को बताया महासममेलन के भव्य कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वजातिय बन्धुओं मा. सुरेश चौरसिया (पूर्व उपसभापति) डा.संजय चौरसिया (पी.एम.सी. हास्पिटल), डा. स्वेता चौरसिया (पी.एम.सी. हास्पिटल), डा.शालिनी जायसवाल (आर.एस. डायग्नोस्टिक), श्री इन्द्रजीत वर्मा (फायर इन्सपेक्टर भेलुपुर), पी.के. चौरसिया (एक्जीक्यूटिव इन्जिनियर PWD सिंगरौली), श्रीमती शिवानी चौरसिया (एस.डी.एम. चन्दौली), डा.नीपू चौरसिया (गंगोश्री हास्पिटल), डा. रजनी चौरसिया (ईशान स्पेशियलिटी क्लिीनिक), डा.मनोज चौरसिया (एनस्थिसिया), डा. रंजू चौरसिया (अथर्व हास्पिटल), डा. आकांक्षा चौरसिया (असिस्टेन्ट प्रोफेसर) बसन्ता कालेज को सम्मानित किया जायेगा इसके अलावा अपना सम्पूर्ण जीवन समाज को समर्पित करने वाले वरिष्ठ समाज सेवी मा.रामलखन चौरसिया एवं देवनारायण गुप्ता को चौरसिया रत्न से सम्मानित किया जायेगा । पत्रकार वार्ता में सुरेश चौरसिया (पूर्व उपसभापति), सुनील चौरसिया, अजय चौरसिया, शिव कुमार चौरसिया, (भोलू), रमाकान्त चौरसिया, सोहनलाल चौरसिया, विजय चौरसिया, रितिक चौरसिया, रिषभ चौरसिया, राजीव चौरसिया, अनूप चौरसिया, रवि चौरसिया, कुंज बिहारी चौरसिया। सुमित चौरसिया, गौरव चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8391


सबरंग