वाराणसी। लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर टिप्पणी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने गृहमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया। जिस पर सिगरा पुलिस ने बलपूर्वक पकड़कर सिगरा थाने बैठा दिया गया। गिरफ्तार छात्र सभा के नेताओ ने पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" को अवगत कराया। गिरफ्तार होने की सूचना पर सपा नेता विष्णु शर्मा समेत पूजा यादव, हरिश नारायण सिंह, राजू यादव, दीपचंद गुप्ता एवं पार्षद हारून अंसारी, राहुल गुप्ता समेत कई नेता सिगरा थाने पहुंच गए काशी जोन के डीसीपी गौरव वंशवाल से वार्ता कर रिहा करने की मांग करते हुए कहा कि अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी से पुरे देश मे विरोध दर्ज हो रहे है। ऐसे में सपा कार्यकर्ताओ ने कोई अपराध नही किया है जिससे गिरफ्तार कर लिया जाए। सपा नेताओ के रिहा करने की मांग पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो ने सायं तक रिहा करने का निर्देश दिया सभी सपा कार्यकर्ता सायंकाल छः बजे निजी मुचलके पर सिगरा थाने से रिहा कर दिए गए।
पुतला दहन के प्रयास मे गिरफ्तार होने वालो मे प्रमुख रूप से छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश यादव, छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष आयुष यादव, आशुतोष तिवारी, राज यादव, (राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा), अमरनाथ यादव, आदर्श गौतम, नवनीत सोनकर, ज्योतिनंद भाष्कर, जितेंद्र यादव आदि लोग शामिल थे।