वाराणसी के BNS स्कूल कुरसातो, चौखंडी प्रांगण में दिनांक 12 दिसम्बर 2024 गुरूवार को 'कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला एवं विज्ञान विषय की सुन्दर, तकनीकी एवं विकास परक कृतियों की मनोहारी प्रस्तुति से दर्शनार्थियों का मन मोह लिया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. रामानन्द राय रसायन विज्ञान विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं डॉ० सुरेश चन्द्र जंगिद वीजुअल एवं फाइन आर्ट्स विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कला एवं विज्ञान की अत्याधुनिक शिक्षा एवं उसके प्रचार-प्रसार के लिए इस तरह की प्रदर्शनियों के आयोजन की उपयोगिता समझाते हुए देश को कला, संस्कृति एवं विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की सीख दी। कला प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय भवन के साथ-साथ भारत की प्रमुख भवन निर्माण शैलियों का प्रदर्शन किया। प्राइमरी के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।