एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी में आयुष्मान भारत के अंतर्गत कुशल नेत्र सर्जन डॉ स्वप्निल सिंह एवं डॉ सनी गुप्ता, एमएस ऑफथेल्मोलॉजी द्वारा निरंतर सफल निःशुल्क मोतियाबिंद एवं लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए जा रहे हैं अब तक 89 मोतियाबिंद सर्जरी कर आज 10 मरीजों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। केंद्र सरकार द्वारा 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के बुजुर्ग आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपण का लाभ उठा सकते हैं। चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय आंध्रता एवं दृष्टि हानि अभियान के अंतर्गत सभी को साफ दृष्टि देने के उद्देश्य से एपेक्स सोशल वेलफेयर डिपार्ट्मेन्ट द्वारा एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार में प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को नियमित रूप से निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण सर्जरी संपादित की जाती है, गत वर्षों में 10 हजार से भी अधिक सफल सर्जरी कर इस वर्ष अब तक 495 निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी संपन्न हो चुकी हैं।