जीते तो सभी हैं अपने लियें, लेकिन काशी की सुनीता ने देश को सौपा अपना जीवन
वाराणसी आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को वाराणसी महिला व्यापार मंडल शाखा दशाश्वमेध व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष सुनीता सोनी के नेतृत्व में शांति ग्रैंड पीडीआर मॉल लक्सा वाराणसी में आयोजित किया गया। जिसकी मुख्य अध्यक्षता सुनीता सोनी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि तिलक राज मिश्रा विशिष्ट अतिथि श्रीकांत पांडे द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसमें मुख्य रूप से दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि शंकर पांडे महामंत्री, शिव शंकर पांडे कोषाध्यक्ष, राहुल सेठ उपाध्यक्ष, राजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष, गणेश शंकर पांडे मीडिया प्रभारी, राजू सोनी उपाध्यक्ष, आदित्य गोयनका स्टार प्रचारक, मुकेश शास्त्री को पद के दायित्व पर नव नियुक्त किया गया और सभी लोगों को शपथ दिलाई गई रवि शंकर पांडे ने अपने पद का निर्वहन करते हुए अपने संगठन में मजबूती से कार्य करेंगे, इसकी शपथ ली और अपने संगठन को मजबूती करेंगे कहा वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने बताया वाराणसी महिला व्यापार मंडल अपने काशी के सभी व्यापारियों के साथ है अगर कोई व्यापारी उत्पीड़न किया जाता है तो यह व्यापार मंडल कंधे से कंधा मिलाकर उस व्यापारी का सहयोग करेगा जिसमें मौजूद एडवोकेट वेद प्रकाश गौतम राहुल सिंह रवि कुमार हमराजसाबरी तोहिद अहमद आकाश साहनी सुनील गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता ममता गुप्ता नाजिया बेगम रेखा देवी शबाना बानो शकुंतला देवी अंशु सोनी गणेश मिश्रा ईशान अहमद राजकुमार सोनकर विकास सोनकर रवि विश्वकर्मा रोहित सेठ धीरेंद्र शर्मा शिव सोनकर ऐश्वर्या सोनी इरशाद मोहिन खान कैफे एमडी रुस्तम इमरोज साम्राज्य इरफान मिराज फिरदौस आदि लोग उपस्थित रहे।